नोएडा पुलिस से नाराज लोग 8 साल के बच्चे की ट्रक के नीचे आने से मौत,नोएडा के सेक्टर 66 को छावनी में किया तब्दील
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के सेक्टर 67 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 8 साल के मासूम बच्चे की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों की भीड़ ने यातायात जामकर जमकर हंगामा किया। मौके पर डीसीपी समेत भारी संख्या पुलिस तैनात कर दी गई है।
ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत
हादसा नोएडा के थाना फेस 3 इलाके में ट्रक की चपेट में आने से झुग्गी में रहने वाले आठ साल के मासूम धर्मराज की मौत हो गई। फेस 3 थाना प्रभारी राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बच्चे की माता का नाम इंदु देवी है पिता दयानद सेक्टर 67 के झुग्गी झोपड़ी में परिवार रहता है।
वाहनों पर किया पथराव
हादसे के बाद परिजनों और उनके सगे संबंधियों ने रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने वाहनों पर पथराव भी किया। सूचना मिलने पर डीसीपी नोएडा सेंट्रल और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की है।
पुलिस ने ट्रक को जब्त किया
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया और चालक की तलाश की जा रही है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। उन्होंने पथराव की घटना से भी इनकार किया।