राइज बिल्डर के प्रति लोगों में आक्रोश : अवैध गतिविधियों को लेकर दुकानदार देंगे धरना, गैर कानूनी पानी, बिजली और गैस का भी हो रहा काम
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में लोगों में बिल्डर और उनके अवैध निर्माण को लेकर काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) के राइज पाम स्ट्रीट और मेडिसन स्क्वायर मार्केट में शनिवार, 23 नवंबर को सुबह 11.30 बजे दुकानदारों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन राइज बिल्डर द्वारा मार्केट के कॉमन एरिया में अवैध रूप से संचालित कियोस्क, मोती महल रेस्टोरेंट और नौश कैफे जैसी व्यावसायिक गतिविधियों के विरोध में किया जाएगा।
दुकानदारों का आरोप
दुकानदारों का आरोप है कि इन अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के कारण मार्केट में आने-जाने वाले लोगों के लिए आवाजाही में परेशानी हो रही है। इसके अलावा, यहां अवैध बिजली, पानी और गैस कनेक्शन भी दिए गए हैं, जो न केवल सुरक्षा के लिहाज से खतरे का कारण बन रहे हैं, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन को भी जोखिम में डाल रहे हैं।
अवैध व्यावसायिक गतिविधियों रोक की मांग
दुकानदारों ने इन अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लोकल पुलिस स्टेशन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कई बार निवेदन किया था, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण, सभी दुकानदार एकजुट होकर इस मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और मार्केट में सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल बने।धरना प्रदर्शन में दुकानदारों ने मांग की है कि अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को तुरंत रोका जाए और उनसे संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।