×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मामूली बातों पर आपा खो रहे लोग : नोएडा के सेक्टर 72 में कार पार्किंग पर पड़ोसी भिड़े, कार तोड़ी, घंटों चला सड़क पर ड्रामा

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा में छोटी-छोटी बातों को लेकर अपना आपा खो रहे हैं। सेक्टर 113 थाने के सेक्टर 72 के बी ब्लाक में कार खड़ी करने के विवाद में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और क्रिकेट बैट चले। सड़क पर खड़ी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस संबंध में मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्रिकेट बैट और लाठी से तोड़ डाली गाड़ी
सेक्टर 72 के बी ब्लाक में नितिन छब्बा और राजीव चौहान के परिवार पड़ोस में रहते हैं। सोमवार की रात को कार पार्क करने को लेकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से महिला और पुरूष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने सड़क पर खड़ी लाल रंग की बैगनार कार को क्रिकेट बैट और डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। एक-दूसरे पर भी प्रहार किए गए और गाली-गलौच हुई। मारपीट एवं गाड़ी में तोड़फोड़ की परी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट
इस संबंध में सेक्टर 72 के बी ब्लाक निवासी राजीव चौहान ने दूसरे पक्ष के नितिन छिब्बा, श्रीमती ममता छिब्बा और अन्य के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से नितिन छिब्बा ने आशीष चौहान, राजीव चौहान और आशीष चौहान के छोटे नाबालिग भाई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

झगड़े में ये हुए गिरफ्तार
सेक्टर 113 थाने की पुलिस ने इस मामले में नितिन छिब्बा पुत्र स्व0 राम प्रकाश छिब्बा, श्रीमती ममता छिब्बा पत्नि रामप्रकाश, एवं राजीव चौहान पुत्र पार्थ सिंह चौहान, प्रियंका चौहान पत्नि राजीव चौहान, आशीष पुत्र राजीव चौहान को गिरफ्तार किया गया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close