रजिस्ट्री न होने रुके प्रोजेक्ट और मेट्रो में देरी पर ग्रेनो वेस्ट के लोगा का फूटा गुस्सा, जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने रविवार को एकमूर्ति गोलचक्कर की जगह रविवार को जंतर-मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में बॉयस्र जंतर-मंतर पहुंचे और फिर रैली करते हुए धरना स्थल पहुंचे। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग रजिस्ट्री न होने, आईआरपी की मनमानी, रुके प्रोजेक्ट और मेट्रो प्रोजेक्ट की लगातार देरी से बेहद नाराज हैं। लोगों ने सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। साथ ही उन्होंने सरकार से अपना वादा पूरा करने की अपील की।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि एक साल से ग्रेनो वेस्ट के लोग अपनी मांगों को लेकर एकमूर्ति गोलचक्कर पर प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसबार हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने आए हैं। आखिर क्या मजबूरी है कि इतने विरोध प्रदर्शन के बाद भी हमारे मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन का दायरा अब और ज़्यादा बढ़ेगा।
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम, दिनकर कुमार, दीपांकर कुमार, राजकुमार, चंदन सिन्हा, महेश यादव, अनुपमा मिश्रा ने कहा है कि जिस तरह से लोग निकल कर आ रहे हैं वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें घर और मेट्रो जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग के लिए जंतर मंतर पर आना पड़ा है। हम लगातार अपनी बात रख रहे हैं लेकिन सिर्फ़ आश्वासन मिल रहा है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी लोगों ने कहा कि हम निराश हैं लेकिन हताश नहीं, संघर्ष जारी रहेगा।
इस मौके पर सीपी सिंह, रवींद्र सिन्हा, संजीव सक्सेना, डीके सिन्हा, समीर भारद्वाज, सुंधाशु किशोर, ज्योति जायसवाल, अतुल रंजन, पी दुबे, विभूति, महेंद्र विष्ट, पुरुषोत्तम, भूपेंद्र, रंजना, शैलेश,देवेश, विनीत, मनीष, मंडन, जयचंद्रन, विजय, अमित, अजय, विपिन, हिमांशु, पुनीत, संतोष, अनुराग, शिप्रा गुप्ता, अनुपम मिश्रा, देवांजन, अरुण, पवन, आरसी भट्ट, डॉ सोहैल, चेतन, शशि, राजीव, सुबोध, शेषमणि, शिव, अजय, बीएस त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।