×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

बड़े दिल से नेफोवा से जुड़े लोग कर रहे बेहतर काम

नेफोवा की साप्ताहिक "जनता की थाली" में पांच-पांच रुपये में 282 लोगों ने किया भरपेट भोजन

नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओवनर्स एसोसिएशन (नेफोवा) ने एक बार फिर ग्रेनो वेस्ट के एकमूर्ति स्थान के पास पांच रुपये वाली जनता की थाली लगाई। आज की जनता की थाली में राजमा, चावल और अचार रखा गया था। नेफोवा हर सप्ताह किसी न किसी स्थान पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। इस कार्यक्रम में जरूरतमंद गरीब तबके लोग मात्र पांच रूपये में भरपेट भोजन कर तृप्त होते हैं।

नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पड़ रही भीषण गर्मी की भी हमारी टीम के सदस्यों ने परवाह नहीं की और कड़ी मेहनत कर जरूरतमंद लोगो को शुद्ध और स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराया। आगे भी वे इस तरह के काम में तत्पर रहेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हम सभी जरूरतमंद लोगो को स्वाभिमान से पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराते रहेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि जनता की थाली में आज प्रदर्शन कर रहे घर खरीदारों और मजदूर तबके के लोगो ने खाना खाया। जनता की थाली का खाना बाँटने में नेफोवा सदस्य ज्योति जैसवाल, प्रतीक गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, नीरज, राजकुमार, सागर गुप्ता, देवेश चहल, सुहैल अकबर, मोहम्मद इनाम, शैलेंद्र सिंह, दीपक आदि ने सहयोग किया।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close