×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

जीएल बजाज संस्थान में शुरू हुआ पीजीडीएम का दीक्षारम्भ समारोह

पांच दिनों तक चलेगा समारोह, अतिथियों ने छात्रों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज संस्थान, ग्रेटर नोएडा में पीजीडीएम (बैच 2022-24) के दीक्षारम्भ समारोह का शुभारम्भ हुआ। समारोह में कारपोरेट जगत की नामी-गिरामी हस्तियों ने नवीन छात्रों को सफलता के गुर सिखाए।

पांच दिनों तक चलेगा समारोह

जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च.पीजीडीएम इन्स्टीट्यूट, ग्रेटर नोएडा में पीजीडीएम सत्र 2022-24 के नवप्रवेशित प्रबन्धन छात्रों का दीक्षारम्भ समारोह का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ था। यह समारोह पांच दिनों तक चलेगा।

समारोह के आयोजन का विषय “कारपोरेट एक्सपेक्टेशन्स एंड इनसाइट्स फार एस्पायरिंग मैनेजर्स” था। दीक्षारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि श्री पंकज दुबे, फाउण्डर एण्ड सीईओ, फाउण्डर एण्ड सीईओ, डीएसपीआईएन कंसल्टिंग प्रा.लि. थे।

कई जानकारियां साझा हुईं

समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना से किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थान की डायरेक्टर डा. सपना राकेश ने अतिथियो का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए जीएल बजाज ग्रुप के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने पीजीडीएम पाठ्यक्रम के अलावा छात्रों की उत्कृष्ट शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए कोर्स के दौरान दी जाने वाली अतिरिक्त कार्यक्रमों एवं आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी साझा किया।

अपने विकास के लिए भरपूर कोशिश करें छात्र

जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स के सीईओ कार्तिके अग्रवाल ने इस अवसर पर अतिथियों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि जीएल बजाज संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संस्थान ने छात्रों हेतु विकास हेतु अवसर प्रदान किया है, परन्तु छात्रों को भरपूर कोशिश करके इसका लाभ उठाना होगा। संस्थान निरन्तर आधुनिक परिवेश एवं कारपोरेट डिमाण्ड के अनुसार शिक्षण प़द्धति में सुधार करता रहा है, एवं छात्रों को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय गतिविधियों में भागीदारिता का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि छात्र सही मनोभाव के साथ शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र एवं विश्वसेवा में भागीदारी बने। उन्होंने छात्रों को मैनेजमेण्ट की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अपनी क्षमता की उपेक्षा नहीं करें छात्र

समारोह के मुख्य अतिथि पंकज दूबे ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सभी व्यक्ति स्वाभाविक रूप मे अपार क्षमता होती है, आवश्यकता है अपनी क्षमताओं को पहचानने की। उन्होंने छात्रों को अपने क्षमताओं की उपेक्षा न करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सफलता एवं असफलता व्यक्ति के विचार, मन एवं कर्म के आधार पर होती है। उन्होंने अपने अनुभवों को छात्रों से साझा किया।

पैनल डिस्कसन में एक्सपर्ट पैनेलिस्ट्स आशीष भल्ला, एसोसिएट डायरेक्टर-एचआर, एचसीएल टेक्नाॅलाजीज, देबरर्घा देब, नेशनल मैनेजर सेल्स, एचआरबीपी, डाबर, नीरज कुमार, सीनियर जनरल मैनेजर,-कारपोरेट एचआर, हेवल्स आदि ने विषयान्तर्गत जानकारी एवं अपने अनुभवों से छात्रों को लाभान्वित किया। अन्त में आॅल इन फेमिली सेशन में संस्थान के शिक्षकगण एवं कर्मचारियों से नवप्रवेशित छात्रों को परिचित कराया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close