फर्जीवाड़ा : फर्जी आइएएस को फेस-1 पुलिस ने धरदबोचा, दो गनर लेकर जमा रहा था बिजनेसमैनों पर धौंस
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब फर्जी आइएएस को गिरफ्तार किया गया। वह खुद को गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बताता था। फर्जी आइएएस के साथ दो गनर और ड्राइवर भी गिरफ्तार किए गए हैं। वह लोगों को धौंस देकर डरा-धमका रहा था। उसके निशाने पर शहर के कई बड़े बिजनेसमैन थे, जिन्हें वह अपना शिकार बनाने के प्रयास में था।
खुद को बताता था होम मिनिस्टरी में ज्वाइंट डायरेक्टर
गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बताता था खुद को
नोएडा के फेस-1 पुलिस को सूचना मिली है कि कृष्ण प्रताप नामक एक युवक दो गनर लेकर क्षेत्र में घूम रहा है और खुद को आइएएस अधिकारी बता रहा है। उसने गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बताकर कई लोगों के साथ जालसाजी कर चुका है।
बिना लाइसेंस की पिस्टल लेकर घूम रहे थे गनर
पुलिस ने सूचना के बाद उसे एक होटल से फर्जी आइएस कृष्ण प्रताप सिंह, उसके दो गनर प्रवीन और सतेंद्र और ड्राइवर सचिन पाठक को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो पिस्टल, एक गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस फर्जी आइएएस से पूछताछ कर रही है। आरोपी बिजनेसमैनों को टारगेट करता था। उन्हें अपने प्रभाव में लेकर विभिन्न कामों में कराने का हवाला देकर मोटी रकम ऐंठता था। इनके पास से बरामद पिस्टल भी गैरलाइसेंसी हैं। जो गाड़ी इनके पास से बरामद की गई है, उस पर भारत सरकार का स्टीकर लगा था। यहां पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतने दिनों से बिना लाइसेंस के गनरों ने नोएडा की सीमा में प्रवेश कैसे किया, जबकि 15 अगस्त को सभी सीमाओं पर वाहनों की सघन चैकिंग के दावे किए जा रहे थे।