×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के डीन के खिलाफ पीएचडी की छात्रा ने लगाया सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के डीन पर पीजीडी की छात्रा ने सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाते हुए इकोटेक-1 पुलिस ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूनिवर्सिटी डीन ने दी धमकी
पीएचडी छात्रा ने डीन यूनिवर्सिटी की डीन प्रो एनपी मेलकानिया पर पीएचडी ख़राब करने की धमकी देने का गंभीर आरोप भी लगाया है। इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि छात्रा की शिकायत पर इकोटेक 1 में मामला दर्ज कराया है।
सोशल मीडिया पर उठी थी आवाज
पीड़िता के परिजन ने सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई है। आरोप है कि जीबीयू के डीन के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बारे में यूजीसी चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर पूरी घटना से अवगत कराया था।
जांच के लिए बनी थी कमेटी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जीबीयू में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पीड़िता की बड़ी बहन ने कार्रवाई नहीं होने पर यूजीसी अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है। वहीं कुलपति आरके सिन्हा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में आइएसीसी कमेटी का गठन किया गया था। चार से पांच बार कमेटी मामले की सुनवाई कर चुकी है। छात्राओं की सुरक्षा विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में है। जांच रिपोर्ट आने के बार कार्रवाई होगी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close