×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Pitru Paksha 2023 : इस दिन से शुरू हो रहा पितृ पक्ष, भूल कर भी न करें ये 5 काम

नोएडा : पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है. भाद्रपद पूर्णिमा से पितृपक्ष शुरू हो जाता है ,जो 16 दिनों तक आश्विन अमावस्या के दिन तक चलता है. इस साल पितृ पक्ष (Pitru Paksha Starting Date) की शुरुआत 29 सितंबर, शुक्रवार से होने जा रही है और इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा।
पितृ पक्ष आपके पूर्वजों को समर्पित है। इस दौरान पूर्वजों को शांति के लिए कार्य किए जाते है, जिनसे आपको कई लाभ मिलते है ,ऐसी धार्मिक मान्यताएं हैं कि आप इस दौरान उनके लिए कार्य करते हैं तो उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वो आप पर प्रसन्न होते हैं चलिए जानते है इस दौरान आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

लहसुन और प्याज को सब्जियों से कर दें विदा

इस दौरान कोशिश करें कि आप लहसुन और प्याज का सेवन न ही करें। प्याज लहसुन शुभ कार्यों में या धर्म के कार्यों में निषेद है तो इनके उपयोग से बचना चाहिए।

कुछ दिनों के लिए बन जाए पूरी तरह से शाकाहारी

अगर आप मांस का सेवन करते है तो इन दिनों आपको उसको त्याग करना चाहिए। इस इस दौरान आपको खीरा, जीरा, और साग का सेवन ही करना चाहिए।

गलती से भी न लाए घर में मांस

इन दिनों शाकाहारी रहने की जरूरत है। अगर आप इस दौरान भी मांस का सेवन करते है तो आपके पितृ नाराज हो जाते है

पशु पक्षियों की करें भरपूर सेवा

आम दिनों में भी हमें पशु पक्षियों की सेवा करनी चाहिए। परंतु ऐसी मान्यता है कि इन दिनों अगर आप पशु पक्षियों की सेवा करते हैं तो आपके पितृ आपसे बड़े खुश होते है और आप किसी पशु पक्षी को कष्ट देते है तो आपके पितृ का क्रोध रूप आपको देखना पड़ सकता है।

मांगलिक कार्य करने से बचें

पितृ पक्ष के दौरान मांगलिक कार्य निषेद है। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। 15 दिनों बाद जैसे ही नवरात्रि की शुरूआत होगी मांगलिक कार्य होने फिर शुरू हो जाएंगे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close