मरीज से खिलवाड़ः शारदा अस्पताल में मरीज के खाने में निकले कीड़े
आईसीयू में भर्ती मरीज को दिया गया था खाना, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती एक मरीज के खाने में कीड़ा निकला। इसका विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मरीज और उसके परिजनों की आपत्ति के बाद अस्पताल प्रशासन ने खाने को बदल दिया। इस दौरान आईसीयू टीम ने अस्पताल के प्रबंधन से इसकी शिकायत की है।
दरअसल, गुरुवार को शारदा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज अलका राणा के लिए अस्पताल के कैंटीन से खाने के लिए में खिचड़ी आई थी। जब उन्होंने उस खिचड़ी की पैकिंग को खोलकर खाना शुरू किया तो उसमें कीड़े दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को बुला लिया। परिजनों ने इस घटिया खाने को लेकर हंगाम शुरू कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने अस्पताल प्रशासन से की। इसके बाद खाने को बदल दिया गया।
दो दिन से लगातार खाने में आ रही शिकायत
आईसीयू में भर्ती मरीज अलका राणा ने बताया कि बुधवार शाम को लाए गए खाने में भी कीड़े निकले थे। इसकी वीडियो भी बनाई गई थी और आईसीयू टीम ने इनकी शिकायत भी की थी। उसके बाद खाने को बदल दिया गया था। फिर उसके बाद गुरुवार सुबह ब्रेकफास्ट (नास्ते) में लाए गए पोहे में भी कीड़े निकले। इस पर उनके परिजनों ने डॉक्टरों से शिकायत की।
खिचड़ी में भी निकले कीड़े
गुरुवार दोपहर को मरीज के लिए लाई गई खिचड़ी में भी कीड़े निकल आए। इसके बाद आईसीयू के डॉक्टरों ने अस्पताल प्रबन्धन को फोन कर बुला लिया और शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान मरीज के परिजनों ने भी खाने में कीड़े निकलने के मामले को लेकर हंगामा और विरोध किया।
कैंटीन (मैस) इंचार्ज को भेजा गया नोटिस
खाने में कीड़े निकलने की शिकायत के बाद शारदा हॉस्पिटल के असिस्टेंट मैनजर अमित तेहलान आईसीयू पहुंचे और मेस (कैंटीन) इंचार्ज को लिखित में नोटिस भेजने की बात कही। उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन कि ओर से मरीज और उनके परिजनों से माफी मांगी। उन्होंने वादा किया कि आगे से कभी भी ऐसा खाना नहीं आएगा।
विडियो हुआ वायरल
इस दौरान इस खाने की वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति ने वायरल कर दी। इसी के साथ ही लोगों ने अस्पताल के खिलाफ ट्वीट कर ऐसा खाना देने के लिए कार्यवाही की मांग करने लगे।