PM Ayodhya Visit: पीएम ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, रामकथा की दिखेगी झलक, नागर शैली में हुआ तैयार
PM Ayodhya Visit : यूपी के अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक देश को सौगात दी। एक तरफ जहां उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया, वहीं महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। 1462.97 करोड़ रुपए की लागत से बना महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ ही अयोध्या के त्रेतायुगीन वैभव की याद दिलाता है। सबसे खास बात यह है कि अयोध्या में जहां—जहां से पीएम योगी गुजरे, वहां—वहां पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया।
रामायण के काण्ड और पंचतत्वों से प्रेरित है एयरपोर्ट की साज-सज्जा
कभी पुष्पक विमान का संचालन देख चुकी अयोध्या आज महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में हवाई यातायात से जुड़ चुकी है। एयरपोर्ट का वास्तु और डिज़ाइन बेहद ख़ास है। यह पूरी तरह से श्रीराम के जीवन से प्रेरित है तथा ‘नागर शैली’ के आधार पर इसका विकास किया गया है। इसके 7 शिखर हैं जिसमें से एक मुख्य शिखर बीच में और आगे 3 और पीछे 3 शिखर हैं। वहीं, एयरपोर्ट पर प्रभु श्रीराम का चित्रण कई स्तरों पर किया गया है। एयरपोर्ट के बाहर तीर-धनुष का बड़ा म्युरल लगाया गया है जो श्रीराम के पुरुषार्थ का प्रतीक है। वहीं, एयरपोर्ट की लैंडस्केपिंग में रंगों के प्रयोग को पंच तत्वों से प्रेरित होकर रखा गया है। एयरपोर्ट का मुख्य भवन में 7 खंबों का इस्तेमाल किया गया है जो रामायण के 7 काण्ड को दर्शाते हैं।
मधुबनी पेंटिंग में बनी 3 फ्लोर ऊंची श्रीराम दरबार की छवि कर देगी मोहित
वहीं, सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट की सजावट में दो प्रकार की म्यूरल पट्टिकाओं का प्रयोग किया गया है, जिनका नाम दैविक व खंडिका पट्टियां हैं। इसके अतिरिक्त, एक वॉल म्यूरल महाबलि हनुमान को भी समर्पित किया गया है। इसमें हनुमान जी के जन्म से अयोध्या में प्रभु श्रीराम की आज्ञा अनुसार उनके स्थापित होने तक का पूरा चित्रण है। वहीं, 3 फ्लोर ऊँचा राम दरबार और मधुबनी पेंटिंग में बना सीता-राम विवाह का चित्रण यहां आने वाले सभी लोगों का मन मोह लेगा।