पीएम मोदी ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पास होने का दिया गुरु मंत्र
नोएडा: नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल में ”परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों से बातचीत की। स्कूल के स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पिछले वर्ष के यूपी बोर्ड टॉपर बच्चे भी इस कार्यक्रम का हिंसा बने। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के अभिभावक भी मौजूद रहे। ”परीक्षा पर चर्चा” में PM मोदी ने छात्रों से बोर्ड परीक्षा को लेकर बातचीत की और बोर्ड परीक्षा में बिना परेशान हुए उत्तीर्ण होने का गुरु मंत्र दिया। PM ne कहा बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को स्ट्रेस लेने के जगह time management करके पढाई करनी चाहिए। PM मोदी ने बच्चों को माँ का उदाहरण देते हुए समझाया जिस तरह से माँ घर के काम को मैनेज करते हुए चलती है वैसे ही पढ़ाई को मैनेज करते हुए आगे बढ़ना है। PM ने कहा उलझना नहीं है बल्कि सुलझाना है कठिन सवालों से भागना नहीं है उनको हल करना है। हमारा ध्यान फ़ोकस्ड स्टडी पर होना चाहिए रट्टा नहीं मारना चाहिए। हमें टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से निर्भर नहीं होना चाहिए। PM ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा हमें अपना सेल्फ़ कॉन्फिडेंस हमेशा हाई रखना चाहिए और एग्ज़ाम की तैयारी करते समय गोल पर ध्यान होना चाहिए। कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मौजूद रहे।