नवरात्रि में पीएम मोदी रैपिड रेल की सौगात, उद्घाटन से पहले तैयारियों का जाएजा लेने गाजियाबाद आएंगे सीएम योगी
गाज़ियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे । सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तैयारियों का जाएजा लेने गजियाबाद आएँगे ।ज़िले के आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियाँ की ।
ये रहेगा सीएम योगी का शेड्यूल
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सीएम का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है । गुरुवार दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सीआईएसफ ग्राउंड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा । इसके बाद सीएम योगी शाम 4 बजकर 20 मिनट पर वसुंधरा सेक्टर 8 स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां तकरीबन 20 मिनट ठहरकर वह जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे । इसके बाद वहां से साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वह एनसीईआरटी के अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारी का जायजा लेंगे । सीएम का गाजियाबाद दौरा तकरीबन एक घंटे 35 मिनट का रहेगा । शाम 5:15 बजे वह साहिबावाद रैपिडेक्स स्टेशन से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वह राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे ।बता दें कि रैपिड रेल ‘रैपिडेक्स’ के उद्घाटन की तिथि की औपचारिक घोषणा एनसीईआरटी द्वारा नहीं की गई है । लेकिन माना जा रहा कि पीएम मोदी नवरात्रि में ही रैपिडेक्स का उद्घाटन कर सकते हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने की सराहना
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि शुभ काम नवरात्रि में ही होते हैं, पितृपक्ष में नहीं होते है ।यह मान कर चलिए जो भी कुछ होगा वो नवरात्रों में होगा । उन्होंने यह भी कहा कि प्रयास रहेगा कि रैपिड रेल की कनेक्टिविटी को दुहाई एयरपोर्ट से जोड़ा जाए ।इसका डीपीआर तैयार करने की कवायद चल रही है । जेवर एयरपोर्ट के तैयार होने तक दुहाई एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने की कवायद पूरी होने का अनुमान है।