लखनऊ में PM मोदी ने किया Global investors submit का शुभारंभ, स्टार्टअप्स को मिलेगा सुनहरा मौका
नोएडा: PM मोदी ने आज (10 फरवरी) को ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट का शुभारंभ कर दिया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट (GIS) तीन दिन तक चलेगा और इस कार्यक्रम में 34 सत्र होंगे।
Global investors submit: आज (10 फरवरी) सुबह 10 बजे PM मोदी ने लखनऊ के सबसे बड़े स्टार्टअप मेले का शुभारंभ कर दिया है। उत्तर रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट (GIS) का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट (Global investors submit) में उत्तर प्रदेश की प्रगति पर अपने विचार रखेंगे। (GIS) में बहुत सारे व्यापारी इन्वेस्ट करेंगे और स्टार्टस को आगे भड़ने का मौका मिलेगा। यह सबमिट युवाओं के लिए सुनहरा मौका है अपने नए बिज़नेस आईडिया को व्यापार बनाने का।
Global investors submit greater noida
गोरखपुरी के कारोवारी महेश शुक्ला ग्रेटर नोएडा के लिए 200 करोड़ का निवेश करेंगे। महेश शुकला के निवेश से लगभग 2000 से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। तेजी से सफलता प्राप्त करती हुई उनकी कंपनी पेमी ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। उनकी कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट में, पीईएम यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस निवेश से करीब दो हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। कंपनी का फोकस ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट रिसोर्सेज पर रहेगा। समझौते पर 8 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण के मुख्यालय में हस्ताक्षर किए गए थे। इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से यूपी इन्वेस्टर्स समिट के नोडल अधिकारी एवं यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) शैलेंद्र भाटिया ने हस्ताक्षर किये।