अयोध्याउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

PM Ayodhya Visit: पीएम मोदी की सौगात…भव्य एयरपोर्ट—अयोध्या धाम,​ विस्तार में जानिए और क्या मिला?

PM Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्धाटन किया।पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रोड शो के दौरान लोगों ने उनपर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। उनके आगमन पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद है।

इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। अयोध्या में पीएम मोदी ने 15 किमी लंबा रोड करने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट का उद्घान किया। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मुआयना किया।

अयोध्या से मिली देश के कोने—कोने तक को बेहतर कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। अयोध्या से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन चलेगी।

इन परिजयोजनाओं का किया लोर्कापण
• अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण
• जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना
• कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास
• जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास
• एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड
• एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण
• एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन
• जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण
• मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण
• राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)
• भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)
• धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)
• राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
• एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क
• महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)
• सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क
• कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग
• सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
• अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स
• बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु
• अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
• एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
• एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण
• ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना
• वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना
• नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन
• सीपेट केंद्र
• गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार
• राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा
• राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु
भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार
• 4 ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close