×
राजनीति

पीएम मोदी की माँ हीराबेन मोदी को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को कोरोना वैक्सीन का पहले फेज़ का टीका लगा . गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट कर इसकी जानकारी साझा की. पीएम ने देश वासियों से कोरोना का टीका लगवाने की भी अपील की है.

फेडरल भारत डेस्क : पीएम ने ट्वीट कर कहा की , ‘मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मेरी मां को आज कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा है मैं सभी देश वासियों से विनती करता हूं कि जिन नागरिकों को टीके की अनुमति मिल गई है उन्हें प्रोत्साहिता प्रदान करके टीका लगवाने में मदद करें. बता दें की प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बड़े नेताओं और मंत्रियों को वैक्सीन का पहला टीका 1 मार्च को लग चुका हैं.

जानकरी के लिए बता दें की पूरे भारतवर्ष में कोरोना के टीके की शुरुआत 16 जनवरी से हो चुकी है और इसके शुरुआती दिनों में कोरोना वारियर्स को सबसे पहले टीका लगाया जा चुका है. इसके बाद 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक की उम्र के एवं 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों को टीका लगाने की अनुमति मिली है. 45 वर्ष से नीचे आयु वाले नागरिकों को अभी तक टीका लगाने की अनुमति नहीं दी गई है.

सरकारी आंकड़े.

सरकारी आंकड़े के मुताबिक अभी तक 2.56 करोड़ लोगों को टीके लग चुका है।
पूरे भारतवर्ष में कोरोना के टीके लगाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है. वहीं टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत 1 मार्च से चुकी है. देशभर में अभी तक लगभग 2 करोड़ 56लाख 85 हजार 11 नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कई अन्य राज्‍यों में कोरोना वैक्‍सीन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.
भारत सरकार द्वारा अन्य देशों में मदद के तौर पर वैक्सीन पहुंचाने का काम भी जारी।

बता दें की आज ही झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी आज रांची सदर अस्पताल जाकर कोरोना टीके की पहली डोज ली है.साथ ही नर्स रीना कुमारी को धन्यवाद देते हुए उनका हौसला बढ़ाया और वैज्ञानिकों का आभार प्रकट किया. राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में बनी कोरोना वैक्सीन पूरे विश्व भर में सबसे प्रसिद्ध होती जा रही है.

सर्वेश कुमार

Tags

Related Articles

Back to top button
Close