PM मोदी का राजस्थान दौरा: अमृत भारत स्टेशनों से लेकर सड़क और ऊर्जा परियोजनाओं तक मिलेंगी बड़ी सौगातें !

नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। अपनी यात्रा की शुरुआत पीएम मोदी सुबह 11 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन करके करेंगे।
103 अमृत भारत स्टेशनों का लोकार्पण
इसके बाद पीएम मोदी देशभर के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विकसित 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये स्टेशन 1100 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं।
यह पहल “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत की जा रही है, जिसके अंतर्गत 1300 से अधिक स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाना है।
बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम मोदी बीकानेर से मुंबई जाने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को भी रवाना करेंगे, जिससे पश्चिमी भारत के इस रूट पर यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी।
रेल, सड़क और बिजली के क्षेत्र में कई परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी देश के विभिन्न रूटों पर रेल लाइन विद्युतीकरण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। राजस्थान में तीन वाहन अंडरपास और सात प्रमुख सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 4850 करोड़ रुपये से अधिक है।
ऊर्जा और जल परियोजनाओं की भी रखेंगे नींव
बिजली के क्षेत्र में भी बड़ा निवेश किया जा रहा है। पीएम मोदी बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही कई जिलों में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन और जल परियोजनाओं की नींव भी रखी जाएगी।
यह दौरा राजस्थान में बुनियादी ढांचे और सेवा सुविधाओं के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।