×
वाराणसी

आज वाराणसी जाएँगे पीएम नरेंद्र मोदी, किसानों से संवाद कर किसान सम्मान निधि की किश्त करेंगे जारी

वाराणसी : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम चार बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले किसानों से संवाद करेंगे। साथ ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इसके जरिये देश के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये दिए जाने हैं।

तीसरी बार वाराणसी सीट से सांसद बने है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाराणसी संसदीय सीट पर 2024 के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी सहित सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की. वाराणसी लोकसभा सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी सांसद चुने गए हैं. उससे पहले 2009 में वाराणसी सीट से बीजेपी के ही मुरली मनोहर जोशी ने चुनाव जीता था. वाराणसी सीट बीजेपी के लिए काफी मजबूत गढ़ मानी जाती है. जहां से उसके उम्मीदवारों की जीत करीब-करीब तय रहती है. इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने 2014 में इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था. वाराणसी लोकसभा सीट में पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र- रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल हैं.

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close