×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

नोएडा सेंट्रल जोन में पुलिस हुई एक्टिव, बैंकों व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएजा, वाहनों की सघन चेकिंग

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेंट्रल नोएडा क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को व्यापक स्तर पर अभियान चलाया और संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई। बैंक सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को भी पुलिस ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। त्योहारों के नजदीक आने पर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है।


बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की
सेंट्रल नोएडा क्षेत्र के थाना सेक्टर 63 और थाना फेज-3 में पुलिस ने पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्था के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सेक्टर 63 पुलिस ने क्षेत्र में बैंक और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर सुरक्षा कर्मियों से बातचीत की और उनके कागजातों की जांच की। पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश और हिदायतें दीं।
पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
थाना फेस-तीन थाने की पुलिस ने भी क्षेत्र में स्थित सभी बैंकों और एटीएम में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आसपास संदिग्ध गतिविधियों और वाहनों की जांच की। इस मौके पर पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग की और प्रमुख चौराहों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। थाना फेस-3 में काफी बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया भी आता है, जिसमें सर्वाधिक भीड़-भाड़ रहती है। बड़ी संख्या में यहां प्रवासी आते हैं।
पुलिस उपायुक्त की अपराधों की स्थिति की समीक्षा
इससे पहले सेंट्रल जोन के पुलिस उपायुक्त शकित् मोहन अवस्थी ने जोन के समस्या सहायक पुलिस आयुक्त, एसएचओ के साथ अपराध बैठक में समीक्षा की। बैठक में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की सक्रिय भूमिका एवं नियमित गश्त पर डोर देते हुए डीसीपी ने कहा कि इस स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के यथाशीघ्र निस्तारण के भी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं क निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाना चाहिए।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close