पब की घटना के बाद जिले में सतर्क हुई पुलिस
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में आम लोगों की सुरक्षा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने कई कार्यक्रम चलाए।
पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गस्त करते हुए मॉल, पब्स, रेस्टोरेंट आदि के आसपास बडी पेयर पुलिस टीम लगाई गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा तैनात की गई पुलिस टीम को मौके पर जाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक करने के लिये निर्देशित किया गया जिससे किसी अप्रिय घटना होने की सम्भावना न रहें।
गौरतलब है कि बीते दिनों एक माल के पब में बाउडंसरों की पिटाई से बुरी तरह से घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जिले की पुलिस काफी सतर्क हुई है।
जागरूकता अभियान
कोरोना के संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी सतर्कता बरतने एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते हुए कोविड नियमों के पालन के लिए आम लोगों को जागरूक करने को जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मैट्रों स्टेशनों पर, औद्योगिक इकाइयों में, व्यापारिक संस्थानों में तथा सार्वजनिक स्थानों पर एवं आवासीय सोसायटियों में शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग करना, सैनिटाइजेशन आदि के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि जिले के निवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहे साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को भी कोविड-19 सक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने, हाथों को बार बार सेनेटाइज करते रहने के लिए भी निर्देशित किया गया। इसी के साथ कोविड-19 नियमो का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान बिना मास्क पाये जाने वाले कुल 373 व्यक्तियों के चालान भी किए गए।
कई के खिलाफ कार्रवाई
इसी के साथ बृहस्पतिवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध संघन चैकिंग अभियान चलाते हुये कुल 2199 संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया व 63 व्यक्तियों के विरूद्ध 290 भादवि में कार्यवाही की गई।