×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

रन फॉर जी-20 में पुलिस और समाजसेवियों ने लिया भाग, ढाई किलोमीटर पैदल चलकर किया सम्मलेन का प्रचार

देश में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21-A नोएडा से "रन फॉर जी-20" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी शामिल रहे।

नोएडा: देश में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए “रन फॉर जी-20” कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में अलग अलग स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं, आरडब्ल्यूए के सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, विभिन्न क्षेत्र से संबंधित संभ्रांत व्यक्तियों व अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। “रन फॉर जी-20” कार्येक्रम में हिस्सा लेते हुए सभी लोग 2.5 किलोमीटर तक पैदल चले। नोएडा के अलावा सेंट्रल नोएडा जोन व ग्रेटर नोएडा जोन में भी “रन फॉर जी-20” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे नागरिकों द्वारा बढ़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया।

देश में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21-A नोएडा से “रन फॉर जी-20” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्येक्रम में सभी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ आगे बढ़कर कार्येक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 से हरी झंडी दिखाकर की गई, जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने रनवे में जोश के साथ हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को पूरा किया।

सेंट्रल नोएडा में गौर स्टेडियम, गौर सिटी मॉल तक व ग्रेटर नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय से पुलिस उपायुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा तक “रन फॉर जी-20” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों के साथ कार्येक्रम में हिस्सा लिया और उनका उत्साहवर्धन कियाऔर बताया की विभिन्न समुदायों से उपस्थित सभी लोगों ने अखंडता, एकता व भाईचारे का संदेश भी दिया। अपने देश में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रति लोग जागरूक हुए है।

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close