×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा में जुआ खेलते पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

नोएडा :पुलिस ने एक होटल में जुआ खेलने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक लाख 13 हजार रूपये बरामद किए। नोएडा की कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस को सूचना मिली थी कि हरि इंटरनेशनल होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुईं और होटल में छापा मार दिया। छापे के दौरान पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये है पकड़े गए आरोपी :

1. मिथुन पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी राजवीर कालोनी थाना गाजीपुर दिल्ली
2. संदीप पुत्र रणवीर निवासी झुग्गी झौपड़ी सै0 11 थाना सेक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. विवेक गोयल पुत्र सुनील गोयल निवासी घडौली डेयरी फार्म बी 654 मयूर विहार फेस 3 थाना गाजीपुर दिल्ली
4. अंकित पुत्र रोहताश सिंह निवासी पुरानी कोन्डली आ 10 हरिजन बस्ती थाना अशोक नगर दिल्ली
5. वैभव पुत्र मनोज कुमार निवासी मंडावली 244/106 तालाब चौक थाना मंडावली दिल्ली
6. आदित्य पुत्र रमेश चंद निवासी एफ 127 कोन्डली थाना अशोक नगर दिल्ली
7. जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 श्री सूरजमल निवासी डी 138 पुरानी कोन्डली थाना गाजिपुर दिल्ली
8. अंकित पुत्र लखन निवासी झुग्गी झौपड़ी सै0 11 थाना सै0 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर
9. सार्थक पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम कोन्डली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली
10. फैजल पुत्र जाहिद निवासी फ्लैट न0 399 जय अम्बे अपार्टमेन्ट न्यू कोन्डली थाना अशोक नगर दिल्ली
11. राहुल चौहान पुत्र धर्मसिंह चौहान निवासी घड़ोली थाना गाजीपुर दिल्ली

 

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close