×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

गौतमबुद्धनगर में युवती को नौकरी का झांसा दिलाकर दुष्कर्म करने वाला पुलिस ने धरा

नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस ने युवती को नौकरी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ़्तार किया है ।
पीड़िता ने थाना फेस-2 पर सूचना दी थी कि सोनू नाम के लडके ने उसे नौकरी लगवाने के बहाने एन.एस.ई.जेड बुलाया था और फिर वह उसे गाड़ी में बिठाकर परीचौक ले गया और फिर वहां उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाई । उसके बाद ऑफिस दिखाने के बहाने अन्दर ले गया, फिर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। उपरोक्त सूचना पर थाना फेस-2 पुलिस ने मुक़दमा दर्ज आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

लड़की को हिंदू बनकर किया था सम्पर्क

सोनू उर्फ फजर पुत्र अकबर को दिनांक 15.09.23 को चेतन्या बिल्डिंग के पास भंगेल से गिरफ्तार किया गया है।वह गौसपुर, थाना सिंघावली, बागपत का रहने वाला है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 राजीव कुमार
2.है0का0 हरेन्द्र कुमार
3.का0 सचिन कुमार

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close