महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सचेत हुई पुलिस
पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा कार्ड बांटे
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी सतर्क और सचेत और संवेदनशील हो गई है। पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा विशेष अभियान चलाकर उन्हें पुलिस सहायता कार्ड बांटे। पुलिस सहायता कार्ड में पुलिस हेल्प लाइन नंबरों की सूची दर्ज होती है। इस कार्ड में दर्ज कोई भी महिला किसी भी कठिनाई एवं परेशानी में पुलिस सहायता कार्ड में उपलब्ध नम्बरों पर सूचना और अपनी परेशानी से पुलिस को अवगत कराया जा सकती है। पुलिस ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उनके फोन करने पर पुलिस सहायता जरूर मिलेगी।
गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में एसीपी और थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में सोमवार को पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों की चेकिंग की गई। पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और मास्क पहनने के लिए समझाया गया। इसी के साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि नियमों का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने और अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई। सड़क, मॉल और सर्राफ की दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। यह जांच का सिलसिला घंटों तक चला।