×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Big Breaking: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाला गिरोह, इस पॉश सोसायटी में चल रहा था अवैध कारोबार

नोएडा: सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड पॉश सोसाइटी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने का अवैध कारोबार चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार सटोरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों के पास से दिनार, फॉरेन करेंसी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और 4 लाख कैश बरामद किए गए । आरोपियों के अकाउंट में भी पुलिस को सट्टे की मोटी रकम मिली है । सूत्रों की मानें तो ये सट्टे का काला कारोबार लंबे समय से चल रहा था । इसको ये लोग पूरी तरह ऑनलाइन संचालित करते थे ।

पुलिस ने इनके पास से फिलहाल 4 लाख कैश,11 लाख फॉरेन करेंसी, 24 फोन और 10 बैंक खाते में 11 लाख की रक़म सीज की है ।ये पूरा अवैध कारोबार सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में चल रहा था, जहां पुलिस ने छापा मारके इनके काले मनसूबों पर पानी फेर दिया।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close