शराब पीने वालों पर बड़ी कार्रवाई, चेकिंग अभियान के जरिए 15000 से ज्यादा लोगों का पुलिस ने काटा चालान !

गाजियाबाद: गाजियाबाद में शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल गाजियाबाद में 6 जनवरी से लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के जरिए जो लोग सार्वजनिक स्थान या गाड़ी के अंदर बैठकर शराब पी रहे हैं, उनपर गाजियाबाद पुलिस लगातार अंकुश लगा रही है।
पुलिस के मुताबिक, लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह विशेष अभियान चलाया गया। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया और उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद चालान किया गया। हैरानी की बात यह रही कि पकड़े गए लोगों में सिर्फ
युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी शामिल हैं ।
आपको बता दे की गाजियाबाद में लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें लग्जरी कारों में बैठकर शराब पीने वालों को पुलिस अब जेल भेज रही है पूरे गाजियाबाद में अब तक 15000 से ज्यादा लोगों का पुलिस चालान
काटकर जेल भेज चुकी है ।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान 6 जनवरी से लगातार चल रहा है अभियान कुछ आपराधिक मामलों में भी गिरावट आई है। लूट चेन स्नेचिंग शराब पीकर एक्सीडेंट हो जाया करते थे लोग मारपीट करते थे लोग बड़ी घटनाओं को अंजाम भी दे दिया करते थे ऐसी घटनाओं पुलिस ने पर अंकुश लगाया है और जो लोग गाड़ियों के अंदर बैठकर लग्जरी गाड़ियों को बार बना दिया करते हैं ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।