×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस कमिश्नर ने इस गैंगस्टर की संपत्ति कराई जब्त, MBBS में एडमिशन कराने के नाम पर करोड़ों ठगे

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर ने एक गैंगस्टर की संपत्ति जब्त करा दी है। गैगंस्टर पर MBBS में एडमिशन कराने के नाम पर करोड़ों ठगने का आरोप है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में कल पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत यशवन्त चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी पुत्र स्व0 देवेन्द्र चौबे निवासी ग्राम करनपुर,जनपद आजमगढ़ के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गयी। नोएडा सेक्टर थाना पुलिस ने सिकंदराबाद के गांव कामरा में 510 मीटर गज का प्लाट जब्त किया गया।प्लाट की कीमत करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये है।आरोपी ने एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर कई छात्रों से ठगी की थी।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close