×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

लुहारली टोल पर मिल रही सुविधाओं को स्थानीय लोगों को जारी रखने का पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया

पुलिस कमिश्नर ने दादरी थाना परिसर में साइबर हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक व आगंतुक कक्ष का किया उद्घाटन, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों का किया मार्गदर्शन, कई निर्देश भी दिए

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आम लोगों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें कानून-व्यवस्था संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने लुहारली गांव के लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें लुहारली टोल से किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्हें पहले जैसी सुविधाएं मिलती थीं उन्हें अब भी मिला करेगी।

विभिन्न लोगों से की भेंट

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह आज बुधवार को थाना दादरी में नवनिर्मित भवन साइबर हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष तथा आरक्षी बैरक का उद्घाटन करने के बाद थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों, विभिन्न ग्रामों के प्रधानों, स्थानीय व्यापारियों, मीडिया मीडिया कर्मियों से बातचीत की। पुलिस कमिश्नर से बातचीत के दौरान लुहारली टोल का भी मामला उठा। लुहारली और टोल प्लाजा के आसपास के गांवों के लोगों ने टोल का भी मुद्दा उठाया जिसमें पुलिस कमिश्नर ने पहले से जारी सुविधाओं को मिलने का भरोसा दिलाया।

ग्राम चौकीदार सम्मानित

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर विभिन्न गांवों के चौकीदारों से भी मिलीं। उनसे बातचीत की। उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने इसी मौके पर ग्राम चौकीदारों को लोई व शाल भेंटकर उन्हें सम्मानित भी किया।

विभिन्न स्थानों का निरीक्षण

पुलिस कमिश्नर ने थाना दादरी का वार्षिक निरीक्षण करने के साथ ही थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, डाटा फीडिंग व अभिलेखों के रख रखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लंबित माल का करें निस्तारण

उन्होने थाना परिसर का निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष और हेड मोहर्रिर को मालखाने में पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने, थाना परिसर, बैरक की सफाई पर विशेष ध्यान देने, थाने में आने वालों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था रखने, लावारिस वाहनों नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने हवालात, मेस, साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की तुरंत सहायता करने, रोजाना प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर में लिखने, शिकायतों का अविलंब संतोषजनक निस्तारण कराने, महिला अपराध के बारे में फीडबैक लेकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इसी के साथ ही होने वाले निकाय चुनाव को सकुशल पूरा कराने के भी उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी रजिस्टरों, अभिलेख भी चेक किए और उन्हें सही तरीके से रखरखाव रखने के निर्देश दिए। शस्त्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ-सफाई और रखरखाव के निर्देश दिए। इस दौरान जवानों से शस्त्रों की हैंडलिंग भी कराई गई।

थाने में आने वालों से करें मधुर व्यवहार

पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को थाने में आने वाले लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुनने और उनसे मधुर व्यवहार करने की हिदायद दी। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों का प्रभावी निस्तारण होना चाहिए। विवेचक लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करें। पुलिसकर्मी सतर्कता से ड्यूटी करें और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी निभाएं।

पुरस्कृत करने की घोषणा

पुलिस कमिश्नरर ने सलामी गार्द को उत्क्रष्ट सलामी टर्न आउट व शस्त्र ड्रिल के कारण पुरस्कृत करने की घोषणा की।

स्ट्रीट क्राइम लगे रोक

पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्ट्रीट क्राइम, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने  कहा कि रात में अधिक से अधिक गश्त करें और कराएं। पुलिसकर्मियों को भीड-भाड़, बाजारों में गश्त करने, बच्चियों, महिलाओं की  सुरक्षा संबंधित जानकारी लेकर उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए गोष्ठियों का आयोजन होना चाहिए।

थानों में आने वालों से ली फीडबैक

पुलिस कमिश्नर ने थाना परिसर में आए लोगों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने आगंतुकों के सुझावों को ध्यान से सुना और उन्हें लागू करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर के साथ  डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार प्रथम, संबंधित क्षेत्रों से एसीपी आदि भी थे।

अपर पुलिस आयुक्त ने थाना फेस-3 का किया निरीक्षण

दूसरी ओर आज बुधवार को ही अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ने एसीपी -1 सेंट्रल नोएडा के साथ थाना फेस-3 का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान  उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क, हवालात व मालखाना का निरीक्षण करने करने के साथ जांच-पड़ताल की। उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को टर्न आउट अच्छा रखने, त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close