×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

गौतमबुद्धनगर में आधुनिक मीडिया सेंटर का पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया उद्घाटन, सोशल मीडिया पर रखी जाएगी पैनी निगरानी

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस मुख्यालय सूरजपुर में मीडिया सेल के नये आधुनिक कार्यालय का लोकार्पण शुक्रवार को किया गया। कमिश्नर ने आधुनिक मीडिया सेंटर से सोशल मीडिया पर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों का बयान भी उपलब्ध कराएगा मीडिया सेंटर
सभी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकार बंधुओं के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए उनके साथ जनपद से जुड़ी सभी छोटी/बड़ी घटनाओं के संबंध में जानकारियां तुरंत साझा की जाएगी व आवश्यकता पड़ने पर पुलिस अधिकारियों का वर्जन भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे सभी को वास्तविक तथ्यों से अवगत कराया जा सके।

मीडिया सेंटर सोशल मीडिया पर रखेंगे पैनी नज़र

गौतमबुद्धनगर पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने, गलत जानकारियां साझा करने या शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर भी कड़ी नजर रखते हुए तुरंत ऐसा करने वाले व्यक्तियों पर नज़र रखेगा।

कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिव हरि मीना, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय वि शंकर निम, तीनों जोन के डीसीपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close