crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सूरजपुर थाने का किया निरीक्षण, मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने का दिया आदेश

ग्रेटर नोएडा : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सूरजपुर थाने का शनिवार को वार्षिक निरीक्षण किया और मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया।
शनिवार को पुलिस कमिश्नर उक्त थाने के वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंची। सबसे पहले उन्होंने थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने इंस्पेक्टर को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि थाना परिसर व थाना बैरक की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है और लावारिस वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया को जल्द आरम्भ किया जाए।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा सलामी गार्ड में शामिल महिला गार्ड कमांडर सहित सभी महिला पुलिसकर्मियों को उच्चकोटी के टर्नआउट व सलामी गार्ड की प्रक्रिया के लिए पुरुष्कृत भी किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय व परिसर के रख रखाव पर सम्बन्धित का उत्साहवर्धन किया तथा आगे इसी प्रकार ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। शस्त्रागार के साफ सफाई को लेकर संबंधित को हिदायत देते हुए निर्देशित भी किया। इस मौके पर डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा रामबदन सिंह, एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा डा0 राजीव दीक्षित , एसीपी तृतीय सेन्ट्रल नोएडा सुमित शुक्ला उपस्थित रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close