लप्पू सा, झींगुर सा सचिन कहने वाली मिथलेश भाटी के खिलाफ होने वाली महापंचायत पर पुलिस ने फेरा पानी, आयोजकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
ग्रेटर नोएडा: सचिन मीणा को लप्पू सा बोलने वाली मिथिलेश भाटी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए रखी गयी महापंचायत को पुलिस ने रुकवा दिया है । पुलिस ने आयोजकों को भी हिरासत में ले लिया है ।
ग्रेटर नोएडा में मिर्ज़ापुर गाँव में मिथलेश भाटी के खिलाफ आज पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें आसपास के गांव के लोग शामिल होने वाले थे । इस महापंचायत का उद्देश्य था सचिन मीणा को इंसाफ दिलाना और जो उसके सम्मान को ठेस पहुंची है उसकी भरपाई करना।
ग्रेटर नोएडा में हो रही महापंचायत की सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आयोजकों को हिरासत में ले लिया है । आपको बता दें सीमा हैदर जब पाकिस्तान से भारत आई थी तब सचिन मीणा को लेकर मिथिलेश भाटी ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जो ट्रेंड करने लगी ।इन शब्दों पर कई गाने भी बने ।लोगों ने इसको मनोरंजन का साधन बना लिया और सचिन मीणा को इन शब्दों से ठेस पहुंची जिसके लिए आज महापंचायत का आयोजन किया गया था।
हिरासत में लिए लोगों को वीडियो में बोलते सुना जा सकता है कि हम कमजोर हैं इसलिए हमारे साथ पुलिस ऐसा कर रही है । वो दबंग हैं तो उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होगी और हम लोग अपनी बात भी नहीं रख सकते।