पुलिस मुठभेड़ः गांव के तीन लोगों को जान से मारने का किया था प्रयास, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा
कौन है आरोपी, किस पर अवैध हथियार से फायर किया था, कब का है मामला, मारपीट में कितने लोग थे शामिल
ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना रबूपुरा की पुलिस ने अवैध हथियार से फायर कर जान से मारने का प्रयास करने के वांछित आरोपी को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से फायर के लिए उपयोग में लाई गई बन्दूक, कारतूस और कारतूस का खोखा बरामद हुआ है।
कौन है आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को भादवि की धारा 147/ 148/ 149/ 323/ 307/ 504/ 34 के तहत दर्ज एक मामले में अवैध बंदूक से फायर करने के आरोपी शाहरुख निवासी ग्राम तिर्थली थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर को तिरथली चौराहे के पास से पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि 5 नवंबर को वादी सलमान निवासी ग्राम तिरथली ने थाने पर आकर सूचना दी थी कि साजिद, शाहरूख, रहीम, समसू, ताहिर, आसिफ सभी निवासी ग्राम तिरथली थाना रबूपुरा उसे और आस मोहम्मद व आरिफ के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और चाकू से वार कर सलमान, आस मौहम्मद, आरिफ को घायल कर दिया। शाहरुख ने अवैध हथियार से फायर भी किया था। इस मामले में थाना रबूपुरा पर विभिन्न गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।