हाई स्पीडः तेज गति वाले मोटर साइकिल चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार, दो फरार भी
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई हाई स्पीड वाली आठ मोटर साइकिलें हुई बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस ने हाई स्पीड मोटर साइकिलें चोरी करने के आरोप में दो कथित चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई हाई स्पीड वाली आठ मोटर साइकिलें, दो मास्टर चाबी और चोरी करने में उपयोग में आने वाले औजार बरामद हुए हैं। इनके अलावा दो आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी की पुलिस प्रयास कर रही है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस ने हाई स्पीड मोटर साइकिल चोरी करने के आरोप में अनुराग निवासी अन्सल टाऊन टावर जनता फ्लैट टावर नं0- 9 ग्राउंड फ्लोर थाना क्रासिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद (उम्र 18 वर्ष) और विकास निवासी ग्राम गोह थाना गोह औरंगाबाद बिहार वर्तमान पता- भारत धर्म कांटे के पास पंचकुला घड़ी साबुन फैक्ट्री वाली गली कुलदीप का मकान थाना बादलपुर ग्रेटर नोएडा उम्र 28 वर्ष को मंगल बाजार सेक्टर- 25 पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की बरामद हाई स्पीड की आठ मोटर साइकिलों, दो मास्टर चाबी और चोरी करने के औजार तो बरमाद हुए ही हैं इनमें से दो मोटर साइकिल क्रमशः BMW रजि0 सं0 UP15DW 4777 (कीमत करीब 4 लाख रुपये) और केटीएम रजि0 सं0 DL3SCZ5854 (कीमत करीब 3 लाख रूपये0) 3- केटीएम बिना नम्बर (कीमत करीब तीन लाख रूपये) तीन दिन पहले ही सेक्टर 20 के ई-ब्लाक में मकानों के बाहर से चुराई गई थी।
दो आरोपी फरार भी
पकड़े गए इन आरोपियों के दो साथी फरार हैं। उसकी पहचान राहुल उर्फ मोनू के रूप में हुई है। वह पूर्व में थाना बिसरख, थाना दादरी एवं हरियाणा के थाना होडल में वाहन चोरी के अपराधों में पांच वर्ष जेल में रह कर बाहर आया है। वह ग्राम बथाना सलेमपुर बिटोडा बुलन्दशहर का मूल निवासी है। वर्तमान में भारत धर्म कांटे के पास पंचकुला घडी साबुन फैक्ट्री वाली गली कुलदीप का मकान थाना बादलपुर ग्रेटर नोएडा में रहता था। इसके अलावा एक सलमान नाम का युवक भी है। इसका पता फिलहाल पुलिस को नहीं लग पाया है।