नोएडा: कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Noida : कवि और नेता कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड को युवक को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह मारपीट कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई।
कैसे हुआ विवाद?
घटना सेक्टर-31 चौराहे पर हुई, जो कुमार विश्वास के घर के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि एक मामूली सड़क दुर्घटना के बाद वहां विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते बहस बढ़ गई और सिक्योरिटी गार्ड व युवक के बीच हाथापाई होने लगी।
युवक पर बेरहमी से हमला, कोई बीच-बचाव नहीं
वीडियो में हेलमेट पहने एक युवक को जमीन पर गिराकर पीटते हुए देखा जा सकता है। यह घटना सड़क से शुरू होकर कुमार विश्वास के घर के बाहर बने सुरक्षा बूथ तक पहुंच गई। चौंकाने वाली बात यह है कि वहां मौजूद अन्य लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की पहचान जारी
मामला सामने आने के बाद सेक्टर-20 थाना पुलिस जांच में जुट गई है। एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने बताया कि वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि कई लोग इस तरह की हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी।