police Exam 2024 : पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए गौतमबुद्धनगर में बने 32 केंद्र, एक हज़ार से अधिक पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
नोएडा : गौतमबुद्धनगर में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज और कल होने वाली परीक्षा के लिए जिले में एक हज़ार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के मद्देनज़र तैनात किया गया है।
32 परीक्षा केंद्रों पर 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। इन केंद्रों पर 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए है। नक़ल विहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर कैमरे लगाए गए है । आज सुबह 10 कब्जे से परीक्षा शुरू हो चुकी है। जो दोपहर दो बजे तक चलेगी। दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक परीक्षा संपन्न होगी।
परीक्षा केंद्र के अंदर क्या नहीं लेकर जा सकते हैं?
बड़े स्तर पर होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक होने, नकल, सॉल्वर गैंग की एक्टिविटी आदि बढ़ जाती हैं. ऐसे में प्रशासन काफी सख्ती के साथ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को आयोजित करवा रहा है. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, इयरफोन, पर्स, टोपी, जूलरी सहित अन्य चीजों के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी. अपने साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न ले जाएं.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर जाएं?
यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल परीक्षा 2024 एग्जाम सेंटर के अंदर एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड दिखाने पर ही एंट्री मिलेगी. इसके लिए अभ्यर्थी आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कोई भी डाॅक्यूमेंट दिखा सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर लें. परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी ऐसी हरकत न करें, जिससे आपको एग्जाम देने से रोक दिया जाए.