×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ट्रक लूटपाट की घटना का पुलिस ने 72 घंटे में किया पर्दाफाश

लूट का सभी माल, महिंद्रा पिकअप, मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद

नोएडा। थाना दनकौर की पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर ट्रक लूट मामले 72 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। इसी साथ ही पुलिस ने तीन लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर महिन्द्रा पिकअप, मोटरसाइकिल लूटे गए 14 गेट एल्मुनियम और फाइबर के, चालक से लूटा गया मोबाइल, तमंचा कारतूस चाकू भी बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 18 जून को थाना दनकौर पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर ट्रक लूट मामले का 72 घंटे में पर्दाफाश कर लूटपाट के आरोपियों अमित निवासी निवासी ग्राम चौमा थाना वृंदावन जिला मथुरा वर्तमान पता जयदेव का मकान ग्राम चाँदपुर थाना छांयसा जिला फरीदाबाद (हरियाणा), रिहान निवासी ऊंचा गाँव थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद और मोहित निवासी ग्राम चाँदपुर थान छांयसा जिला फरीदाबाद को नौरंगपुर पेट्रोल पम्प के सामने ईस्टर्न पैरीफेरल हाईवे के ऊपर से गिरफ्तार कर लूटा गया सभी माल बरामद कर लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार 14/15 जून की रात में ईस्टर्न पैरीफेरल पर नौरंगपुर गाँव के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास तेल कम होने के कारण चालक साबिर ने अपने ट्रक को हाईवे पर ही सड़क किनारे लगा लिया और उसी में सो गया। ट्रक में एल्मुनियम व फाइबर के बने दरवाजे भरे हुए थे। रात लगभग दो से तीन बजे के बीच मोटरसाइकिल से तीन बदमाशों ने ट्रक की खिड़की खोलकर चालक को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। उन्होंने ग्राम शाहूपुरा बल्लभगढ़ हरियाणा के जंगल में ट्रक से माल खाली कर चालक और ट्रक को वही छोड़ दिया। इस मामले में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 199/22 धारा 392 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ था।

उक्त घटना का पर्दाफाश करने के लिए उच्च अधिकारियों ने टीम गठित की थी। टीम को 18 जून को सूचना मिली की ट्रक लूटने वाले आरोपी लूटे गए माल के साथ माल को बेचने के लिये बुलन्दशहर जा रहे हैं। यह सूचना मिलने के बाद टीम तुरंत सक्रिय हो गई और लूटे गए सभी माल को एक महिन्द्रा पिकअप और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ तीन को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी हरिओम निवासी ग्राम चांदपुर थाना छांयसा जिला फरीदाबाद के साथ मिलकर ट्रक लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। हरिओम 17 जून को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें मोहित मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जिनके सम्पूर्ण आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों में मुकदमें दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close