किसान आंदोलन के दौरान दर्ज़ मुकदमों पर पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, कमिश्नरी कार्यालय पर आज किसान करेंगे विरोध प्रदर्शन
नोएडा : पिछले तीन सालों में किसान आंदोलन के दौरान दर्ज़ मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। किसानों ने चार्ज शीट लगाने के विरोध में आज पुलिस कमिश्नरी कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा की है ।
2021 से 2024 तक किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगह प्रदर्शन किया था। पुलिस ने कई जगह किसानों के खिलाफ मुकदमें दर्ज़ किये थे। अब पुलिस ने कई मामलों में चार्ज शीट लगाकर कोर्ट में दाखिल कर दी है ।
सुखवीर खलीफा ने लगाया पुलिस पर वादाखिलाफी का आरोप
भारतीय किसान परिषद् के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने वीडियो जारी कर पुलिस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। किसान नेता का कहना है कि दिल्ली कूच के दौरान जब धरना खत्म किया गया था तो पुलिस ने सभी मुकदमें खत्म करने का वादा किया था, लेकिन पुलिस ने अब चार्जशीट लगा दी है। जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कल कोर्ट में तारीख
पुलिस ने जिन मुकदमों में चार्जशीट लगाई है, उनमें से कई में कल कोर्ट में तारीख है। कुछ महिला किसानों पर भी पुलिस ने चार्ज शीट दाखिल की है। अब किसानों ने पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में आज पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।