×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली सोना दिखाकर पैसे ठगने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा , ठगी करने वाले गैंग के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने 3 किलो नकली सोना दिखाकर ठगी की थी और नकली सोने के बदले 5 लाख रुपए ठग लिए थे ।

गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति बताकर और अपनी बेटी की झूठी शादी का झांसा देकर पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गया , बाद में पता चला सोना पीतल का निकला । इसके बाद जारचा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के 15 दिन के अंदर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया। आरोपी भीम सिंह से ठगी की रकम पांच लाख रुपए पुलिस ने बरामद किया अब पुलिस गैंग की जांच पड़ताल कर रही है।

पूरे मामले पर पुलिस का बयान

थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि नकली सोने की चेन (बड़ी जंजीर) दिखाकर 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । कब्जे से ठगी के 5 लख रुपए समेत नकली सोने की चेन, चांदी के सिक्के, मोबाइल फोन बरामद किया । जारचा थाना पुलिस ने एक जालसाजी ठग को गिरफ्तार किया । पकड़ा गया आरोपी खुद को मजदूर बताकर और खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्के और चैन मिलने की बात कर भोले भाले लोगों को दिखाकर उनसे ठगी करने का काम करता था। पकड़े गए आरोपी ने पिछले महीने धर्मेंद्र सिंह नाम के कैंटीन संचालक को नकली सोने की चेन दिखाकर उसे 5 लख रुपए ठगकर फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी । जिसको जारचा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close