पुलिस को मिली सफलताः महंगी पार्टियों और महंगी शराब के शौक ने बनाया पति-पत्नी को चोर, पुलिस के हत्थे चढ़े
नोएडा ( फेडरल भारत नेटवर्क) : चोरी के माल पर ऐश करने वाले एक दंपती और उनके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह तीनों मुख्य रूप से शराब के ठेकों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 26 हजार रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं।
महिला को है महंगी शराब पीना का शौक
नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि एक्सप्रेस थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों के नाम सूरज और उसकी पत्नी काजल हैं। दोनों कुलदीप के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी की घटनाओं में महिला काजल का अहम योगदान रहता था। वह महंगी शराब पीने की शौकीन है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किये जाने वाला ऑटो भी बरामद किया है।
ऑटो में सवार होकर निकलते थे चोरी करने
एडीसीपी मिश्र ने बताया कि शातिर चोरों को महंगी शराब और महंगी पार्टी करने का है। इस क्षेत्र में वह चोरी की की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। सूरजपुर थाना क्षेत्र और एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी सूरज का अपराधिक इतिहास रहा है। यह पति-पत्नी रात के समय ऑटो में बैठकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए निकलते थे। मुख्य रूप से यह नकदी चोरी करने के महारथी थे। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।