×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

नशे का काला कारोबार :  ग्रेटर नोएडा में अवैध ड्रग फैक्ट्री पकड़ी, पुलिस को नहीं थी भनक, तिहाड़ से लेकर मेक्सिको तक के कनेक्शन निकले

ग्रेटर नोएडा (Federal Bharat news): ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित औद्योगिक क्षेत्र में इतनी बड़ी अवैध ड्रग फैक्ट्री चल रही थी और स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं थी। जबकि तीन दिन पहले जिले में नशे के खात्म के लिए आपरेशन प्रहार के अंतर्गत 700 स्थानों पर छापे की कारवाई भी की गई। फिर भी इस ड्रग फैक्ट्री की पुलिस को कानों-कान खबर नहीं हुई। इस मामले में तिहाड़ जेल के एक वॉर्डन, मुंबई के केमिस्ट और दिल्ली के कारोबारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक मैक्सिकन नागरिक की इसी मामले में तलाश है।
एनसीपी ने छापा मारकर किया अवैध फैक्ट्री का खुलासा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारकर अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया। मौके से 95 किलोग्राम अवैध ड्रग्स को जब्त किया गया। इस फैक्ट्री को दिल्ली का एक बड़ा बिजनेसमैन, तिहाड़ जेल का एक वॉर्डन और मुंबई का केमिस्ट मिलकर चला रहे थे। ड्रग्स फैक्ट्री में मेथामफ़ेटामाइन नाम का ड्रग्स का निर्माण हो रहा था, मौके से इम्पोर्टेटेड मशीन भी की गई जब्त की गईं। इस मामले में एनसीबी को एक मैक्सिकन नागरिक की तलाश है।
पुलिस के वेरिफिकेशन अभियान की खुली पोल
एनसीबी की इस कार्रवाई ने फिर एक बार ग्रेटर नोएडा पुलिस के वेरिफिकेशन अभियान और सतर्क रहने के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात है कि दिल्ली पुलिस और एनसीबी की संयुक्त कारवाई का स्थानीय पुलिस को भान तक नहीं हुआ। वैसे, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की पुलिस तमाम तरह के लंबे-चौड़े दावे करती रही है। परंतु बड़े मामलों में अक्सर हाथ मलते रह जाती है। इस मामले में भी ठीक ऐसा ही हुआ।
25 अक्टूबर को की गई थी छापेमारी
कासना क्षेत्र में चल रही इस ड्रग्स फैक्ट्री में 25 अक्टूबर को छापेमारी में एसिटोन, सोडियम हाइड्रॉक्साइड, मिथाईलीन क्लोराइड, प्रीमियम ग्रेड इथेनॉल, टोल्यून, लाल फास्फोरस, ईथाइल एसिटेट जैसे केमिकल और आयातित मशीनरी भी बरामद हुई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री के तार दुनिया के सबसे खतरनाक पांच मैक्सिकन ड्रग्स गिरोह से जुड़े हुए हैं। यह कारोबारी पहले भी नशीले पदार्थ के केस में पकड़ा जा चुका है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा ड्रग्स तस्करों के लिए सेफ जोन बना हुआ है। पूरे देश में हर बार ड्रग्स सप्लाई के तार ग्रेनो से जुड़े मिलते हैं। इसके बावजूद पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।ग्रेनो के अलग-अलग सेक्टरों में अब तक 5 ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं। इनमें 60 से अधिक अफ्रीकी मूल के नागरिकों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close