मार्ग परिवर्तन के कारण पुलिस ने एडवाइजरी जारी की
लोगों से अपेक्षा की परेशानियों से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का ही लोग प्रयोग करेंगे
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण कार्य के कारण किए गए मार्ग परिवर्तन के बाद आम लोगों के लिए एजवाइजरी जारी की है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि परेशानियों से बचने के लिए लोग उसकी एडवाइजरी का पालन करेंगे।
पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार पर्थला गोलचक्कर पर सिग्नेचर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण शुक्रवार 8 जुलाई से सेक्टर 71 से पर्थला गोलचक्कर होकर किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात का डायवर्जन कर दिया गया है। वह डायवर्जन (मार्ग परिवर्तन) निम्ना के अनुसार किया गया है।
सेक्टर 71 से आकर पर्थला गोलचक्कर होकर किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात होम्स 121 से पहले बांएं मुड़कर होम्स 121 सोसायटी के पीछे बने मार्ग से पर्थला गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा जाएं। असुविधा से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करे।
130 मीटर रोड पर प्रचलित रेलवे कॉरिडोर निर्माण कार्य के कारण आज से शिवालिक होम्स सोसायटी चौक से एसीई सोसायटी तिराहा होकर 130 मीटर रोड जाने वाले यातायात का डायवर्जन कर दिया गया है। डायवर्जन निम्न के अनुसार किया गया है।
मार्ग परिवर्तन के अनुसार 130 मीटर रोड पर तिलपता गोलचक्कर और साकीपुर के मध्य सिंगल मार्ग से दोनों ओर यातायात अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की अपेक्षा पुलिस ने लोगों से की है।