पुलिस लाइन्स, थानों में पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
योग न सिर्फ बीमारी दूर करता है बल्कि इसे अपना कई शारीरिक कमियों से बचा जा सकता हैः पुलिस कमिश्नर
नोएडा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार 21 जून को ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ की भावना के अनुरूप 8वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। उन्होंने योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाया।
इस अवसर पर पुलिस कर्मचारियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह ने कहा कि योग से न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जा सकता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग अपनाना जरूरी है। तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्रर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, सभी डीसीपी, एडीसीपी एवं अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।