पुलिस कर्मियों ने बलवा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों का किया अभ्यास
पुलिस जवानों की विभिन्न टीमें बनाई गई, आपसी तालमेल के साथ अपने कर्तव्यों को समझा
नोएडा। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में पुलिस बल ने बलवा मॉक ड्रिल और दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल को ब्रीफ कर पुलिस पार्टियों के कर्तव्य समझाए गए और उन्हें दिशा-निर्देश दिए।
यहां गौतमबुद्ध नगर के रिजर्व पुलिस लाइन में एडीसीपी मुख्यालय और एसीपी लाइन के नेतृत्व में करीब 300 पुलिस कर्मियों ने बलवा मॉक ड्रिल में भाग लिया। इनमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षी और विभिन्न थानों से आए पुलिस जवान शामिल थे।
कमिश्नरेट में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भीड़ एवं दंगा नियंत्रण का रिहर्सल समय-समय पर कराई जाती है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस लाइन में कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने और किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने के लिए पुलिस बल ने बलवा मॉक ड्रिल और दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास किया गया। पुलिस कमिश्नर की उपस्थिति में पुलिस कर्मचारियों को टियर गैस, एंटीराइट गन और अन्य दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया गया। इसी के साथ ही उन्हें हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार किया गया।
पुलिसकर्मियों की विभिन्न पार्टियां बनाई गई जिनमें सभी पार्टियों को बलवे के दौरान उनके कर्तव्यों को समझाया गया। पुलिसकर्मियों को एलआईयू पार्टी, नागरिक पुलिस पार्टी, फायर सर्विस पार्टी, लाठी पार्टी, टीयर स्मोक गन पार्टी, रिजर्व पार्टी, फर्स्ट ऐड आदि पार्टी में बांटा गया था। सभी पार्टियों ने आपसी तालमेल बनाकर अपने-अपने कर्तव्यों को समझा। पुलिसकर्मियों की पार्टियों ने लोगों को समझाना, दंगाइयों को रोकना, आमजन को दंगे के दौरान रेस्क्यू करना, दंगाइयों के ऊपर टीयर स्मोक गैस का उपयोग करना, पानी की बौछार करना, दंगे के दौरान घायल पुलिसकर्मी या आम जनता के लोगों तक मदद पहुंचाने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने का भी आदि का अभ्यास किया गया और साथ ही उन्हें हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार किया गया।
पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों और विभिन्न थानों से आए पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए उन्हें पुलिस पार्टियों के कर्तव्य समझाए गए और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर स्टाफ ऑफिसर- पुलिस आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इलामारन जी, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन अंकिता शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक भी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।