crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन सेक्टर 12 में डीएम पहुंचे जायजा लेने, लखनऊ कंट्रोल रूम में सीसीटीवी से नजर

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : पुलिस में भर्ती के लिए जिले के 18 सेंटरों पर शनिवार को दूसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा हुई। परीक्षा स्थलों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर 12 में स्थित राजकीय इंटर कालेज में बने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया।

जिले में बनाए गए 18 सेंटर
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में कुल 18 सेंटर बनाए गए हैं। जिने पर लगभग 7500 परीक्षार्थी सिपाही बनने के लिए अपने किस्मत आजमाने पहुंचेंगे। बीस से तीस प्रतिशत तक परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा से किनारा कर लिया है। पेपर लीक की घटना के बाद इस बार परीक्षा को लेकर काफी कड़े और प्रभावी इंतजाम किए गए हैं। सभी फोटो कापी सेंटरों और साइबर कैफे बंद करा दिए गए ताकि पेपर लीक नहीं हो सके।

प्रथम पाली की परीक्षा का डीएम ने लिया जायजा
इस बीच शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जायजा लेने के लिए सेक्टर 12 स्थित राजकीय इंटर कालेज के परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। यहां सुबह के समय प्रथम पाली में परीक्षा चल रही थी। डीएम ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि केंद्रों पर सुरक्षा के काफी तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इनके माध्यम से जिले और लखनऊ के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में प्रत्येक गतिविधि पर नजर है। इन्होंने कहा कि इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार केंद्रों को भ्रमण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दो पाली में परीक्षाएं ली जा रही है।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close