×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

पुलिसिया रोबः आमलेट लाने में देरी हो गई तो  पुलिस चौकी प्रभारी एसआई व उसके साथी ने दुकान को कर दिया तहस-नहस

पुलिस कमिश्नर ने आरोपी सोरखा पुलिस चौकी के प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए, विभागीय कार्रवाई भी हो रही

नोएडा। वे पुलिस की वर्दी में चूर थे। वे इतने चूर थे कि एक अंडे की दुकान को तहस-नहस कर दुकानदार को लाखों रुपयों की चोट पहुंचा दी। दुकानदार का गुनाह सिर्फ यह था कि सब इंस्पेक्टर और उसके साथियों द्वारा मांगे गए अंडे को देने में थोड़ी देर हो गई थी। इस मामले को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरोपी पुलिस चौकी प्रभारी सोरखा, एसआई और कांस्टेबल को निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

 

 

क्या है मामला

नोएडा के थाना सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत  सोरखा पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक आवेश मलिक और आरक्षी मानवेंद्र कुमार अपने पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक अंडे की दुकान पर आमलेट खाने गए थे। उन्होंने दुकानदार को आमलेट का आर्डर दिया। दुकान पर पहले से ही कुछ अन्य ग्राहकों के होने के कारण चौकी प्रभारी और उनके साथ आए पुलिस कर्मियों को आमलेट की सप्लाई में देरी हो गई। यह देरी वे बर्दाश्त नहीं कर सके और पूरी दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। अंडों को फोड़कर बिखेर दिया। सामान को भी तोड़कर पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया। इस संबंध का वीडियो सामने आया था।

पुलिस कमिश्नर ने मामले को लिया संज्ञान

इस घटना का विडियो सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीसीपी नोएडा जोन को पुलिस चौकी प्रभारी सोरखा उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक आवेश मलिक और आरक्षी मानवेंद्र कुमार को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उनके आदेश का फौरन पालन हुआ और आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं उनके विरुद्ध विभागीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close