×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

पुलिस ने पांच साल की बच्ची को बचाया, जंगल में लेकर जा रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ा

नोएडा (FBNews) : नोएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस की थाना क्षेत्र के सेक्टर 42 के जंगल में हुई मुठभेड़ में पांच साल की बच्ची को गलत नीयत से लेकर भाग रहा एक बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया आरोपी मासूम बच्ची को टॉफी के बहाने जंगल में ले गया था और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया।
रोने की आवाज सुनकर इक्ट्ठा हो गए थे लोग
जानकारी के अनुसार, कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 5 साल की बच्ची सोमवार शाम को घर के बाहर खेल रही थी तभी एक युवक बच्ची के पास पहुंचा और टॉफी दिलाने के बहाने गलत नीयत से जंगल की तरफ ले जाने लगा। जंगल के पास जब बच्ची रोने लगी तब आसपास के लोग आ गए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया।
जवाबी कारवाई में गली पैर में गोली
 सूचना पर कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस की टीम ने देर रात सेक्टर 42 के जंगल में कांबिग शुरू की, इसी दौरान बदमाश ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान सेक्टर 46 निवासी राजा के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close