उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने के लिए सभी लोगों से पुलिस ने मांगा सहयोग

पुलिस अधिकारियों ने धर्म गुरुओं और शांति कमेटियों के साथ बैठक की

नोएडा। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए धार्मिक गुरूओं, पीस कमेटियों एवं संभ्रान्त लोगो के साथ पुलिस ने बैठक की। बैठक में पुलिस ने त्यौहारों को शांति पूर्वक मानने के लिए सभी से सहयोग मांगा।

बृहस्पतिवार को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने के लिए नोएडा जोन स्थित इंदिरा गाधी कला केंद्र में डीसीपी नोएडा राजेश एस, एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह एवं एसीपी नोएडा-2 रजनीश वर्मा ने धार्मिक गुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी धार्मिक गुरूओं और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मामले पर विस्तृत चर्चा की गई और आगामी त्योहार और कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करने, आपसी सौहार्द बनाए रखने और माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले असामाजिक लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा गया। ऐसे व्यक्ति जो त्योहारों के बहाने माहौल को खराब कर सकते हैं, ऐसे व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने की भी अपील की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित संभ्रांत लोगों से स्थानीय समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा जल्द ही निस्तारण कराने के लिए आश्वस्त किया गया।

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र ने एसीपी सेंट्रल  नोएडा-3 पीतमपाल सिंह की उपस्थिति में थाना इकोटेक-3 पर धार्मिक गुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सभी धार्मिक गुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी त्योहार व कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करने, आपसी सौहार्द बनाये रखने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले असामाजिक लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close