उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (आठ दिसंबर) को नोएडा आ रहे है। इससे पहले नोएडा पुलिस सड़कों पर उतरी और मेट्रो से लेकर आम स्थानों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने में जुटी है। CM योगी के आगमन से पहले नोएडा पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन भी चलाया।
थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। यह केटीएम गिरोह का सक्रिय बदमाश है। इसकी पहचान पुलिस ने गुलशन के रूप में की है। एक दिन पहले ही गिरोह के साथ मिलकर आरोपी ने कंचनजंघा के पास बरेली के विकास का मोबाइल लूटा था। आरोपी गुलशन ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा, करीब एक दर्जन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त KTM बाइक बरामद की है।
मोबाइल लूट की घटना पर अलर्ट हुई थी पुलिस
थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ मॉल से फिल्म सिटी की तरफ केटीएम बाइक सवार 2 बदमाशों द्वारा मोबाइल लूटने का प्रयास करने की सूचना थाना सेक्टर-20 पुलिस को मिली थी। बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गुलशन पुत्र दिनेश निवासी ट्टीरी बागपत को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है।