थाना समाधान दिवसः डीसीपी व एडीएम ने कासना थाने में सुनीं लोगों की समस्याएं
थाने में आए लोगों की समस्याएं सुनकर निवारण करें अधिकारी, शिथिलता नहीं बरतें
नोएडा। आम लोगों की शिकायतों के निराकरण एवं निस्तारण के लिए शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा मीनाक्षी कात्यान एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान ने थाना कासना में थाना समाधान दिवस का निरीक्षण किया।
थाने में आए लोगों की शिकायतें भी सुनीं
यहां पर उन्होंने थाने में आए लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने थाना समाधान दिवस के संबंध में बनाई गई पंजिका की भी जांच की। दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे थानों में जो शिकायतें एवं समस्याएं लेकर आते हैं संबंधित अधिकारी उनका निराकरण तत्परता से करें।
शिकायतों के निवारण नहीं बरतें शिथिलता
उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री बहुत गंभीर हैं। इसलिए इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए और जनता की शिकायतों का निराकरण कर शिकायतकर्ता को भी उसकी जानकारी दें। ताकि सरकार के थाना समाधान दिवस का लाभ जनता को सरलता एवं आसानी के साथ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी थाना समाधान दिवस के संबंध में अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें ताकि जनता इन कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करा सकें।