नोएडा के किसान नेता को पुलिस ने खनौरी बॉर्डर जाने से रोका : एसीपी को ज्ञापन सौंपकर कर डाली ये बड़ी मांग
Noida News: नोएडा के किसान नेता को पुलिस ने खनौरी बॉर्डर जाने से गांव में ही रोक दिया। पुलिस से वार्ता के बाद किसान नेता ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन पुलिस अधिकारी को सौंपा। बता दें भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर खनौरी में हो रही महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ख़ुफ़िया विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसान नेता को गांव में ही रोक लिया।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 38 दिनों से है आमरण अनशन पर
अपनी मांगों के लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 38 दिन से आमरण अनशन पर है। पुलिस ने भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव को खनौरी बॉडर जाने से उनके आवास ग्राम गढ़ी चौखण्डी पर ही रोक दिया। उसके बाद पुलिस से वार्ता के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसीपी सेन्ट्रल नोएडा प्रथम राजीव कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस मौके राजेन्द्र यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के पास अभिनेताओं को इंटरव्यू देने के लिए समय है,लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है। भारत सरकार इस समय देश में संविधान खत्म करने का काम कर रही है इस समय देश में भय का माहौल बना हुआ है जो भी अपनी आवाज उठाएगी या तो उसको दबा दिया जाएगा या फिर उसको सुना ही नहीं जाएगा। इस मौके पर गौरव यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता,रणवीर प्रधान,धनपाल सिंह, लखमीचंद यादव, किरनपाल, अभिनेत्र सिंह,विकास,अमित,तरुण, नितिन,कपिल पहलवान आदि की संख्या में किसान मौजूद रहे।